POCO M3 price in India: POCO M3 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10999 रुपये रखी गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन का काफी समय से भारत में इंतजार था। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 एमएएच की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले दी गई है।

POCO M3 price in India
पोको एम3 (POCO M3) की शुरुआती कीमत 10999 रुपये रखी गई है, जिसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी मिलती है। जबकि 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 11999 रुपये खर्च करने होंगे। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में आता है, जो Power Black, POCO Yellow और Cool Blue हैं। पोको एम3 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 9 फरवरी से दोपहर में 12 बजे फ्लिपकार्ट से की जाएगी।

POCO M3 specifications
पोको एम 6.53 इंच के फुएचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिस पर एक वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। साथ ही यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी तक इंटरनल मेमोरी मिलती है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

POCO M3 camera
पोको एम3 में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

POCO M3 अन्य फीचर्स
पोको एम3 में सुरक्षा के मद्देनजर इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो फोन को अनलॉक करने में मदद करता है। यह 4G को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें डुअल बैंड वाईफाई दिया गया है। यह फोन एआर ब्लास्टर फीचर्स के साथ आता है, जिससे फोन रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।