Poco M3 Launch Date, Upcoming Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी पोको आगामी स्मार्टफोन पोको एम3 को लॉन्च करने की तैयारी में है। Poco ग्लोबल ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट से एक टीजर वीडियो को शेयर किया है, ट्वीट के जरिए पोको एम3 की लॉन्च तारीख कंफर्म हो गया है।

Poco M3 कंपनी की पोको एम सीरीज़ का तीसरा मॉडल है, याद करा दें की इससे पहले कंपनी पोको एम2 और पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन को उतार चुकी है। हाल ही में बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुए मॉडल नंबर M2010J19CG के साथ लॉन्च हो सकता है नया पोको फोन। पोको का आगामी स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) का ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है।

Upcoming Mobiles: इस दिन लॉन्च होगा Poco M3 

पोको ग्लोबल द्वारा जारी ट्वीट के अनुसार, पोको एम3 स्मार्टफोन 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

Poco M3 Specifications (उम्मीद)

पोको ने फिलहाल अपने आगामी स्मार्टफोन पोको एम3 के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स तो साझा नहीं की हैं लेकिन टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने कुछ तथाकथित स्पेसिफिकेशन यूट्यूब (YouTube) पर एक वीडियो के शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: Nokia 2.4 और Nokia 3.4 होंगे इस दिन भारत में लॉन्च, जानें क्या होंगी खासियतें

टिप्स्टर का कहना है की पोको एम3 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है। इसके अलावा इस Poco Mobile फोन में डुअल स्पीकर्स और 6,000 mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Smartphones under 8000: इस बजट में खरीदें Poco C3 समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट