Poco M3 launch date price and specifications: पोको एम3 भारत में 2 फरवरी को लॉन्च होगा और अब ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसका एक पेज भी लाइव कर दिया है, जिस पर इस फोन से संबंधित कुछ फोटो और कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। फ्लिपकार्ट के पेज के मुताबिक, इस फोन में 6जीबी रैम की पुष्टि हो गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 2 फरवरी को दोपहर के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
पोको के इस फोन को बीते साल नवंबर में ग्लोबली पेश किया गया था। भारत में लॉन्च करने से पहले ही साफ हो चुका है कि इसकी कीमत काफी आकर्षक रखी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों आकर्षक हो सकें। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन के शुरुआती वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। एक पुराने वीडियो टीजर से संकेत मिले हैं कि यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में प्राप्त होगा, जो ब्लू, ब्लैक और येलो होंगे।
Poco M3 संभावित स्पेसिफिकेशन
पोको एम3 के स्पेसिफिकेशन की भारत कैसे होंगे उसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है मगर यह फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके फीचर्स लगभग उसी के जैसे होंगे। पोको एम3 में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 ग्लास दिया है।
Poco M3 अन्य संभावित फीचर्स
इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 662 चिपसेट दिया गया जाएगा, जो एंड्रेनो 610 जीपीयू के साथ आएगा। साथ ही इसमें कई मल्टीपल स्टोरेज के विकल्प देखे जा सकते हैं, जो 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा होगी। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 18वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
Poco M3 संभावित कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा जो डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।