Poco M2 Pro Price, best smartphones under 15000: अगर आप भी Poco ब्रांड के पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। फिलहाल इस Poco Mobile फोन पर छूट तो नहीं है लेकिन इस पोको स्मार्टफोन के साथ ढ़ेरों Flipkart Offers जरूर लिस्ट हैं।
आइए आपको 48MP क्वाड रियर कैमरा वाले इस फोन की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Poco M2 Pro Features
डिस्प्ले: इस Poco Mobile फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। फोन 60 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 smartphone) पर आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी: पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Poco M2 Pro Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Poco M2 Pro Battery: फोन में जान फूंकने के लिए 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Poco M2 Pro Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है। अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, यह प्रीलोडेड नाइट मोड सपोर्ट करता है।
Poco M2 Pro Price in India Flipkart
पोको एम2 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है।
Flipkart Offers
पोको एम2 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 13,450 रुपये तक की छूट मिल रही है।
अगर आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 13,450 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा तो ऐसे में आपको पोको एम2 प्रो का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,549 रुपये (16,999 (फोन की कीमत) – 13,450 (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 3,549 रुपये) में पड़ेगा।
ध्यान दें: ये फोन आपको 3549 रुपये में तभी मिलेगा जब आपको पुराना फोन देने पर एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिल जाता है।
अन्य ऑफर्स की बात करें तो Federal Bank डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए 1889 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।
भारत में लॉन्च हुए Nokia 5.3 और Nokia C3, कीमत 7499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स
Jio IPL 2020: जियो के 2 नए प्लान्स, डेटा के साथ फ्री में उठा सकेंगे क्रिकेट का मज़ा