Poco F8 Pro, Poco F8 Ultra launched: पोको ने आज (26 नवंबर 2025) चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में Poco F8 Series लॉन्च कर दी। इस सीरीज में कंपनी ने Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। अल्ट्रा वेरियंट में 6500mAh बड़ी बैटरी और क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। वहीं प्रो वेरियंट में पिछली जेनरेशन का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर और 6210mAh बड़ी बैटरी मिलती है। दोनों हैंडसेट ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड HyperOS 3 पर चलते हैं। जानें पोको एफ8 प्रो और पोको एफ8 अल्ट्रा की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Poco F8 Ultra Price
पोको एफ8 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 729 डॉलर (करीब 65,100 रुपये) है। जबकि 16GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 71,300 रुपये) है। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 679 डॉलर (करीब 60,600 डॉलर) और 16GB रैम व 512GB स्टोरेज ऑप्शन को 729 डॉलर (करीब 65,100 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Poco F8 Pro Price
पोको एफ8 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 579 डॉलर (करीब 51,700 रुपये) है। डिवाइस के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 629 डॉलर (करीब 56,100 रुपये) है। अर्ली-बर्ड ऑफर के तहत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को 529 डॉलर (करीब 47,200 रुपये) और 12GB रैम व 512GB स्टोरेज ऑप्शन को 579 डॉलर (करीब 51,700 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Poco F8 Series के साथ कई बंडल बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हैं। अल्ट्रा वेरियंट के साथ 4 महीने का Spotify Premium ट्रायल जबकि F8 Pro के साथ तीन-महीने का ट्रायल ऑफर किया जा रहा है। दोनों मॉडल्स 100 जीबी स्टोरेज के साथ 6 महीने का Google One सब्सक्रिप्शन और तीन महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। अल्ट्रा मॉडल को ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में जबकि पोको एफ8 प्रो ब्लैक, ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में लिया जा सकता है।
Poco F8 Ultra Features
पोको एफ8 अल्ट्रा में 6.9 इंच (1,200×2,608 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट, 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है। हैंडसेट में क्वालकॉम का फ्लैगशिप 3nm octa-core Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड HyperOS 3 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो Poco F8 Ultra में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट सेंसर है।
Poco F8 Ultra स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W HyperCharge, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Poco F8 Pro Features
पोको एफ8 प्रो में 6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 12GB रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन HyperOS 3 के साथ आता है। दोनों फोन्स में Android OS अपग्रेड 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है।
Poco F8 Pro में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50MP टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस हैं। इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी इस स्मार्टफोन में है। प्रो वेरियंट को पावर देने के लिए 6210mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड HyperCharge और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है।
