Poco F6 5G Launched: पोको ने भारत में अपनी F-Series का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Poco F6 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में 4nm ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन है। पोको एफ6 5जी में 5000mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं आपको बताते हैं पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Poco F6 5G price in India
पोको एफ6 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लैक और टाइटेनियम कलर में 29 मई से ई-कॉमर्स वेबलाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
बैंक ऑफर् व एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ ग्राहक Poco F6 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco F6 5G specifications
पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है। पोको ने फोन में 3 बड़े ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
Poco F6 5G में 6.67 इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) रेजॉलूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 446ppi है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विज़न और Widevine L1 सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स है और डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। हैंडसेट में 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम दी गई है। फोन में 512 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है।
पोको के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 और इलेक्ट्रोनकिस इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) व ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल OV20B फ्रंट कैमरा भी है।
Poco F6 5G में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने फोन में 120W का एडेप्टर दिया है। डिवाइस का डाइमेंशन 160×74.4×7.8mm और वज़न 179 ग्राम है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
पोको के इस हैंडसेट में Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ हाइब्रिड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन IP64-रेटेड डस्ट व स्प्लैश-रेजिस्टेंट हैं। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस/ए-जीपीएस, गैलिलियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, IR ब्लास्टर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।