Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus: पोको ने भारत में हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 लॉन्च किया है। पोको एफ5 एक दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। नए पोको एफ5 स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद iQOO Neo 7 और Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलेगी। ये सभी स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम में आते हैं। पोको एफ5 स्मार्टफोन को रेडमी नोट 12 प्रो प्लस से सीधी टक्कर मिलेगी। जानें रेडमी और पोको के स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Price in India
पोको एफ5 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है।
Redmi Note 12 Pro Plus के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Design
पोको एफ5 5जी स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी पैनल के साथ आता है जबकि फ्रेम को बनाने में ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। जिसके चलते फोन हल्का और सुविधाजनक रहता है। हैंडसेट ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आता है। पोको एफ5 का वज़न 182 ग्राम है और हाथ में प्रीमियम अहसास देता है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को ग्लास बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी के इस फोन में बैक पैनल पर वर्टिकल कैमरा लेआउट है जिसमें हाई-क्वॉलिटी प्राइमरी सेंसर मौजूद है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Display
पोको एफ5 में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। इसके अलावा स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट करता है। फोन आई-प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है।
Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट करती है। फोन में डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलता है। रेडमी के फोन में अधिकतम ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Performance, UI
पोको एफ5 कंपनी का पहला फोन है जिसे भारत में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 7GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। पोको एफ5 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 वर्जन के साथ आता है।
वहीं रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। रेडमी के फोन में भी 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Cameras
पोको एफ5 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल ISOCELL HPX सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मिलते हैं।
पोको और रेडमी के इन स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus Battery
पोको एफ5 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Poco F5 vs Redmi Note 12 Pro Plus
पोको एफ5 कीमत के लिहास से दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। हैंडसेट में दमदार हार्डवेयर, डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की बात करें तो 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे वाला बढ़िया फोन है। स्मार्टफोन में 120W चार्जिंग और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।