Poco F4 5G स्मार्टफोन में काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में दमदार चिपसेट, बड़ी डिस्प्ले, 67W फास्ट चार्जिंग, OIS के साथ 65MP प्राइमरी कैमरे जैसे फीचर्स 30000 रुपये से कम दाम में मिलते हैं। इन फीचर्स और कीमत के साथ पोको एफ4 5जी को बाजार में पहले से मौजूद iQOO Neo 6 और आने वाले OnePlus Nord 2T से मिलेगी। लेकिन पोको एफ4 5जी अपने पिछले वेरियंट Poco F3 GT को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। आपको बताते हैं पोको एफ4 5जी और पोको एफ3 जीटी एक दूसरे से कितने अलग हैं। करते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना…
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Design
पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन में रियर पैनल ग्लास का बना है और फोन को बनाने में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट का वज़न 195 ग्राम है लेकिन यह 7.7 मिलीमीटर स्लिम है। पोको एफ3 जीटी एक गेमिंग फोन है और इसके रियर पैनल को बनाने में भी ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। फोन का आउटर फ्रेम मेटल का बना है। इस हैंडसेट का वज़न 205 ग्राम है और मोटाई 8.3 मिलीमीटर है। दोनों फोन्स में किनारों पर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। हैंडसेट IP53 रेटिंग के साथ आता है।
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Display
पोको एफ4 5G में 6.67 इंच ई4 एमोलेड ‘truecolour’ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डॉल्बी विज़न प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है।
पोको एफ3 जीटी में 6.67 इंच 1080 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। दोनों फोन्स में बीच में होल पंच कटआउट दिए गए हैं।
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Processor, Ram, Storage, Software
पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है जबकि पोको एफ3 जीटी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिलता है। पोको एफ4 स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं पोको एफ3 जीटी में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। दोनों ही फोन में स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया है।
पोको एफ4 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। वहीं एफ3 जीटी स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 दिया गया है।
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Camera
पोको एफ4 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP OIS, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिए गए हैं। कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। पोको एफ3 जीटी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 64MP प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ आता है। इस फोन से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है।
पोको एफ4 5जी में सेल्फी और वीडियो के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पिछले एफ3 जीटी में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरों से 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Battery
पोको एफ4 5जी को पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग के लिए 5065mAh की बैटरी दी गई है। वहीं पोको एफ3 जीटी में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मौजूद है।
पोको एफ4 5जी और पोको एफ3 जीटी में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो Hi-Res Audio और डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों फोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। पोको एफ4 स्मार्टफोन 10 5G बैंड सपोर्ट करता है जबकि एफ3 जीटी स्मार्टफोन सिर्फ दो बैंड सपोर्ट करता है।
Poco F4 5G vs Poco F3 GT Price in india
पोको एफ4 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 33,999 रुपये में मिलेगा। वहीं पोको एफ3 जीटी स्मार्टफोन अभी 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 28,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 30,999 रुपये है।