Poco ने गुरुवार को अपने नए पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया। Poco F4 5G से जुड़े टीजर कंपनी पिछले कई दिनों से जारी कर रही है। अब आखिरकार यह पुष्टि हो गई है कि पोको एफ4 5जी स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में 23 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में हैंडसेट के डिजाइन के अलावा कई दूसरे फीचर्स की पुष्टि की है। पोको एफ4 की डिजाइन, मार्च में लॉन्च हुए रेडमी के40एस जैसी है।
पोको एफ4 5G स्मार्टफोन के लिए आयोजित होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट को 23 जून को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। पोको के इस लॉन्च इवेंट की स्ट्रीमिंग 5.30 बजे से शुरू होगी।
पोको ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पोको एफ4 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर LiquidCool 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है और इस प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया गया है। पोको एफ4 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। फोन IP53 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पोको एफ4 5G में रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन में ई4 सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी।
इससे पहले आईं लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस में 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है और फोन में 64मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की खबरें हैं। इसके अलावा पोको एफ4 5जी में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी हो सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आएगा।