Poco F2 Pro Price, Specifications Launch Highlights: हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह Xiaomi ने भारत में अपने पहले 108MP कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च किया, इसके बाद Realme Narzo Series को भारत में उतारा गया है और आज Vivo ब्रांड ने भारतीय मार्केट में दो सेल्फी कैमरा सेंसर वाले Vivo V19 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
12 मई यानी आज वीवो वी19 स्मार्टफोन के अलावा Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने Honor 9X Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है और अब Poco ब्रांड ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco F2 Pro को आज लॉन्च करेगी।
आप भी घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट की स्ट्रीमिंग Poco ब्रांड के आधिकारिक ट्विटर, Facebook और Youtube चैनल पर होगी। पोको एफ2 प्रो के स्पेसिफिकेशन तो पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
कुछ रिपोर्ट्स से इस बात का संकेत मिला है कि पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन चीनी मार्केट में उपलब्ध Redmi K30 Pro का ही अवतार हो सकता है। याद करा दें कि इस साल के शुरुआत में Redmi K30 को भारतीय बाजार में Poco X2 नाम से उतारा गया था। बता दें कि लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू हो चुका है।
पोको ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4जी एलटीई, डुअल-मोड 5जी (NSA SA), ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक मिलेगा।
पोको एफ2 प्रो के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, पहला 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ, इस मॉडल का दाम 499 यूरो है। वहीं, इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है, बता दें कि इस वेरिएंट की कीमत 599 यूरो तय की गई है।
पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP SONY IMX 686 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ में 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल वाला 13MP कैमरा सेंसर, 5MP टेलीमैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP पॉप-अप कैमरा सेंसर दिया गया है।
पोको ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की तुलना वनप्लस ब्रांड के लेटेस्ट OnePlus 8 Pro और सैमसंग ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 Plus से की है। कंपनी का दावा है कि पोको एफ2 प्रो इन दोनों ही हैंडसेट की तुलना में ज्यादा पावरफुल है।
पोको एफ2 प्रो की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा फोन Android 10 सपोर्ट, पोको लॉन्चर 2.0, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक से लैस है।
पोको एफ2 प्रो में 6.67 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7 प्रतिशत है। बता दें कि डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में फ्लैगशिप रैम LPDDR5 और फ्लैगशिप स्टोरेज यूएफएस 3.1 है।
पोको एफ2 प्रो की बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में यूजर को long lasting बैटरी बैकअप के साथ 4700 mAh की बड़ी बैटरी जान फूंकने का काम करती है। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, neon blue, फैंटम व्हाइट, इलेक्ट्रिक पर्पल और साइबर ग्रे।
Poco ब्रांड आज ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एफ2 प्रो को लॉन्च करने वाली है। इवेंट का आगाज़ हो चुका है, आप भी यदि घर बैठे लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि पोको ब्रांड के आधिकारिक ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।
पोको एफ2 प्रो आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में आखिर यह आगामी स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा। याद करा दें कि कुछ समय पहले भारतीय बाजार में Poco X2 को लॉन्च किया गया था। लॉन्च इवेंट बस अगले कुछ ही मिनटों में शुरू हो जाएगा, जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है भारतीय समयानुसार इवेंट का आगाज़ शाम 5:30 बजे से होगा।
जैसा कि कहा जा रहा है रेडमी के30 प्रो का ही अवतार हो सकता है पोको एफ2 प्रो। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी पोको फोन में पॉप-अप कैमरा, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स से इस बात का संकेत मिला है कि पोक एफ2 प्रो इस साल के शुरुआत में चीनी मार्केट में उतारे गए Redmi K30 Pro का ही अवतार हो सकता है। पोको ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पोको एफ2 प्रो लॉन्च इवेंट का आगाज़ भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे होगा। Poco X2 Price से संबंधित फिलहाल तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
आप भी यदि घर बैठे Poco F2 Pro इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट को Poco ब्रांड के आधिकारिक Facebook, Youtube और ट्विटर अकाउंट के जरिए स्ट्रीम किया जाएगा।