Poco ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने स्मार्टफोन्स के लिए दिवाली ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले पोको ने अपने स्मार्टफोन पर छूट देने का ऐलान कर दिया है। Poco Diwali Madness ऑफर के तहत Poco X4 Pro 5G, Poco M4 Pro 5G और Poco M5 पर शानदार ऑफर्स और छूट मिल रही है। आपको बताते हैं पोको की इन डिवाइस पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में…
Poco M4 Pro 5G
पोको के 5G स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5जी में 5G-रेडी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
पोको एम4 प्रो 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,499 रुपये है। फोन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और Poco यलो कलर में आता है।
Poco X4 Pro 5G
Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। पोको के इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W MMT Sonic चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 15 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं।
इस डिवाइस के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को सेल में 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा पोको ने अपने लेटेस्ट Poco M5 स्मार्टफोन पर भी ऑफर्स दिए हैं। Poco M5 को खरीदने पर कंपनी एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन और 500 रुपये तक के सुपरकॉइन ऑफर कर रही है। पोको एम5 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।