Poco C75 launched price specifications features 50 Megapixel Rear Camera MediaTek Helio G81 Ultra SoC 256GB Storage 5160mAh battery

50MP कैमरा और 256GB तक स्टोरेज वाला धाकड़ Poco C75 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Poco C75 Launched: पोको सी75 स्मार्टफोन में 256 जीबी तक स्टोरेज और 50 मेगापिक्स प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Poco C75 Launch: पोको सी75 लॉन्च

Poco C75 launched: पोको ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन पोको सी75 लॉन्च कर दिया है। पोको का लेटेस्ट स्मार्टफोन, Redmi 14C का रीब्रैंडेड वर्जन है जिसे अगस्त में लॉन्च किया गया था। नए Poco C75 में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स रेडमी 14सी वाले ही है। Poco C75 में मीडियाटेक हीलियो G8 Ultra चिपसेट, 8 जीबी तक रैम, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। पोको का यह फोन 5160mAh बैटरी के साथ आता और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi के HyperOS पर चलता है। आपको बताते हैं नए पोको सी75 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Poco C75 Price

पोको सी75 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियट की कीमत 109 डॉलर (करीब 9,170 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 129 डॉलर (करीब 10,900 रुपये) है। फोन को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में लेने का मौका है।

मुकेश अंबानी का दिवाली सरप्राइज! मात्र 699 रुपये में मिल रहा मोबाइल फोन, लिमिटेड पीरियड ऑफर

Poco C75 Specifications
पोको सी75 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है। पोको के इस फोन में 6.88 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G81 Ultra चिपसेट है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Poco C75 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। डिवाइस में एक ऑग्जिलियरी लेंस भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Oppo A3x का नया अवतार भारत में लॉन्च, 5100mAh बड़ी बैटरी, 10000 से कम में पावरफुल फीचर्स

डिवाइस को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ कंपनी ने बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.88×77.8×8.22mm और वजन 204 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। डिवाइस में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।

Poco C75, Poco C75 Price, Poco C75 Specifications, Poco, Poco, Poco C75 Launched, Poco C75 Price, पोको, पोको सी75, पोको सी75 कीमत, पोको सी75 फीचर्स, पोको सी75 स्पेसिफिकेशन्स, पोको सी75 लॉन्च