POCO C75 5G Launched: पोको ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Poco C75 5G कंपनी के इस लेटेस्ट फोन में 6.88 इंच एचडी+ स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर, 4 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट और 50MP कैमरा जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। पोको सी75 5जी को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है। जानें नए पोको सी75 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…

POCO C75 5G specifications

पोको सी75 5जी स्मार्टफोन में 6.88 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 611 GPU मिलता है।

Poco M7 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज

पोको के इस हैंडसेट में 4GB रैम के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर सेंसर और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।

16GB रैम, 1TB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor GT स्मार्टफोन, जानें कीमत

पोको सी75 5जी स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP52) रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 171.88×77.80×8.22mm और वजन 205 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिे 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Poco C75 5G Price

पोको सी75 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन को ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन 19 दिसंबर से दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।