Poco ने अपनी C-Series के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Poco C65 कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। लेटेस्ट पोको फोन (Poco Phone) में 8 जीबी एक्सपेंडेड रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं पोको के इस नए फोन के बारे में सबकुछ…

POCO C65 स्पेसिफिकेशन्स

पोको सी65 मे 6.74 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

पोको के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए 1000MHz ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU मिलता है। Poco C65 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए इस लेटेस्ट पोको हैंडसेट (Poco Handset) में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिवाइस का डाइमेंशन 168×78×8.09mm और वज़न 192 ग्राम है। इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

POCO C65 कीमत

पोको सी65 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 129 डॉलर (करीब 10,725 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 149 डॉलर (करीब 12,400 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। अर्ली बर्ड सेल में इन दोनों वेरियंट को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।