POCO C61 Launched: पोको ने भारत में अपना लेटेस्ट C-Series स्मार्टफोन पोको सी61 लॉन्च कर दिया है। POCO C61 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, रियर पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और 6.7 इंच LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको के इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

POCO C61 Price in india

पोको सी61 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। वही 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 28 मार्च से शुरू होगी। यह हैंडसेट डायमंड डस्ट ब्लैक, ब्लू और द्रीन कलर में आता है।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस पता है? सुहाना खान, जान्हवी कपूर, सारा तेंदुलकर जैसे सेलेब्स रहे छात्र

Poco C61 Features

पोको सी61 में 6.7 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1650 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 80 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। हैंडसेट में वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है।

POCO C61 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 4 व 6GB रैम इनबिल्ट ऑप्शन दिया गया है। फोन में 6GB Turbo RAM फीचर भी है। फोन में 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड किया जा सकता है।

पोको सी61 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग स्पीड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और AI लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 4G, वाई-फाई 5 802.11, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। फोन का वजन 199 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 168.4 × 76.2 × 8.3mm है।