Poco C51 Launched in India: पोको ने भारत में अपनी बजट C-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco C51 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 6.52 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। पोको सी51 में कंपनी मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम, 3GB वर्चुअल रैम और ऐंड्रॉयड 13 Go Edition जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको सी51 में 5000mAh और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। जानें नए Poco स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

POCO C51 Specifications

पोको सी51 स्मार्टफोन में 6.52 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU मिलता है। पोको के इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए हैंडसेट में 64 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco C51 स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) के साथ आता है। फोन में 2 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। पोको के इस फोन में 8 अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में एक सेकंडरी कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पोको के इस लेटेस्ट फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में एफएम रेडियो और रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए पोको सी51 में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

POCO C51 Price in India

पोको सी51 स्मार्टफोन पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में आता है। पोको के इस हैंडसेट को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 10 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Poco C51 हैंडसेट को क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 700 रुपये की छूट मिल जाएगी।

कंपनी ने स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत हैंडसेट को 7,999 रुपये में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।