Poco C51 Launched: पोको ने अपने बजट स्मार्टफोन Poco C51 को नए रैम और वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध करा दिया है। Poco की C-Series के इस मॉडल को अप्रैल 2023 में 4GB व 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन अब पोको सी51 को नए 6GB व 128GB स्टोरेज वेरियंट में लिया जा सकता है।

पोको सी51 में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर, बड़ी LCD डिस्प्ले, 8MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलते हैं। आपको बताते हैं नए पोको सी51 मॉडल की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, उपलब्धता व खूबियों के बारे में विस्तार से…

POCO C51 6GB + 128GB: कीमत व उपलब्धता

पोको सी51 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Poco India ने अभी तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैंडसेट को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन का बैनर देखा जा सकता है। स्मार्टफोन की बिक्री 6 सितंबर, दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर के तहत पोको इंडिया ने नए पोको सी51 6GB वेरियंट के लिए SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। यानी पोको सी51 के 6 जीबी रैम वेरियंट को 8099 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पोको सी51 स्मार्टफोन को रॉयल ब्लू और पावर ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

POCO C51: स्पेसिफिकेशन्स

पोको सी51 में 6.52 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (1600 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 400 निट्स ब्राइटनेस और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। फोन में 2 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रैम को 5GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प मिलता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU मौजूद है।

Poco C51 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) के साथ आता है और 2 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट ऑफर करती है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एक सेकंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.9 × 76.75 × 9.09mm है। फोन का वज़न 192 ग्राम है। इस डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक, स्प्लैश-प्रूफ डिजाइन, डुअल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।