Poco C50 स्मार्टफोन को भारत में नवंबर के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। पोको ने पुष्टि कर दी है कि नया बजट स्मार्टफोन पोको सी50 देश में नवंबर के आखिरी सप्ताह में भारत में एंट्री करेगा। Poco ने फिलहाल आने वाले स्मार्टफोन की डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन स्मार्टफोन को ‘budget disrupter’ कहा जा रहा है। नया पोको फोन, 2021 में भारत में लॉन्च हुए Poco C31 का अपग्रेड वेरियंट होगा।
Poco C50 budget disrupter
कंपनी के मुताबिक, आने वाले C-Series स्मार्टफोन में खासतौर पर कैमरा परफॉर्मेंस, मल्टीमीडिया और बैटरी लाइफ पर फोकस किया जाएगा। अभी तक फोन की पहली झलक सामने नहीं आई है, लेकिन पोको सी50 को स्लीक डिजाइन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले हैंडसेट को IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर मॉडल नंबर 220733SPI के साथ देखा गया था। इससे पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि पोको सी50 भारत में रेडमी ए1+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है लेकिन कैमरा सेटअप अलग होगा।
नए पोको फोन की नेमिंग और डिटेल को देखें तो ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
याद दिला दें कि रेडमी ए1+ को भारत में अक्टूबर 2022 में ही लॉन्च किया गया है। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। यह हैंडसेट ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में आता है।
रेडमी ए1+ में 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। रेडमी के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GPU दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
Redmi A1+ में 8 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलते हैं। रेडमी ए1 प्लस में 3 GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, फोन का वज़न 192 ग्राम है।