Poco C50 Price in India: Poco ने पिछले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको सी50 लॉन्च किया था। लेटेस्ट C-Series फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर, 3GB तक रैम और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसके अलावा Poco C50 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन दिए गए हैं। जानें नए पोको सी50 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

POCO C50 Price in India

पोको सी50 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,499 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 7,299 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी, 2022 से दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

लॉन्च ऑफर के तहत 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम वेरियंट को छूट पर क्रमशः 6,249 रुपये और 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

POCO C50 Specifications

पोको सी50 में 6.52 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 × 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। लेटेस्ट बजट पोको फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3GB और स्टोरेज 32GB है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 Go Edition के साथ आता है।

नए Poco C50 में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट पोको फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है।

POCO C50 को रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.9 × 76.75 × 9.09 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल-सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।