Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco C40 ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया किफायती Poco C40 स्मार्टफो 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.71 इंच एचडी+ स्क्रीन और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं पोको सी40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Poco C40 Price
पोको सी40 स्मार्टफोन पावर ब्लैक, कोरल ग्रीन और पोको यलो कलर में आता है। पोको सी40 की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं किया है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में पता चला था कि वियतनाम में स्मार्टफोन को 3,490,000 VND (करीब 11,700 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

POCO C40 specifications
पोको सी40 स्मार्टफोन में 6.71 इंच (1650 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है। फोन में ऑक्टा-कोर JR510 प्रोसेसर दिया गया है जिसे JLQ टेक्नोलॉजी ने डेवेलप किया है। पोको के इस बजट फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर पर लेदर जैसा टेक्स्चर मिलता है जिसके चलते फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं।

पोको सी40 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए पोको के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में रियर पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

पोको सी40 स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 169.59×76.56×9.18 मिलीमीटर और वजन 204 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी ने फोन के साथ 10W का चार्जर ही दिया है।