Poco C40 स्मार्टफोन को सोमवार को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। पोको के इस बजट स्मार्टफोन को 16 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है। कंपनी पहले ही हैंडसेट के ग्लोबल लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर चुकी है। लेकिन अब वियतनाम में Poco के इस फोन को रिलीज कर दिया गया है और इसके बारे में सभी जानकारियां सामने आ गई हैं। आपको बताते हैं पोको सी40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Poco C40 Specifications
पोको सी40 स्मार्टफोन में 6.71 इंच डिस्प्ले (LCD) दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1560 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। पोको के इस फोन में ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मौजूद है। पोको के इस फोन में JLQ JR10 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि पोको जैसे जाने-माने ब्रैंड के फोन में पहली बार इस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो पोको सी40 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फिलहाल फोन में दिए गए MIUI वर्जन की जानकारी नहीं है। कैमरे की बात करें तो पोको सी40 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
पोको सी40 स्मार्टफोन ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलते हैं। पोको के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के साथ 10W का चार्जर मिलता है। पोको सी40 का डाइमेंशन 169.59 x 76.56 x 9.18 मिलीमीटर और वजन 204 ग्राम है।
Poco C40 Price
वियतनाम में फिलहाल पोको सी40 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 3,490,000 VND (करीब 11,700 रुपये) है। पोको सी40 को ब्लैक, यलो और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 17 जून से शुरू होगी।