Flipkart पर 23 जुलाई से 28 जुलाई के बीच Flipkart Big Billion Days का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन, बेस्ट सेलिंग फोन, फीचर फोन समेत कई कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। सेल में फ्लिपकार्ट से Poco C31 स्मार्टफोन को 8000 रुपये में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर जिक्र है कि ट्रिपल रियर कैमरे वाला यह सबसे किफायती फोन है। वहीं Poco M3 Pro 5G को भी 12000 रुपये से कम में लेने का मौका है। आपको बताते हैं Poco के इन दोनों डिवाइस पर मिल रही डील, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Poco C31: 7,999 रुपये
पोको सी31 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट पर 7,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। Poco C31 को डेबिट कार्ड और स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।
पोको सी31 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है।
Poco M3 Pro 5G: 11,999 रुपये
पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन को ऐक्सिस बैंक, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। हैंडसेट को 755 रुपये प्रति महीने की डेबिट कार्ड ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन पर 11,250 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Poco M3 Pro हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है।