Smartphones under 8000: कम बजट में नया मोबाइल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आज आपको 8 हजार रुपये के बजट में मिलने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे। इस प्राइस रेंज़ में आपको Poco और Realme ब्रांड के स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 8,000 रुपये से कम बजट में नॉन-चाइनीज हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ब्रांड के भी स्मार्टफोन मिल जाएंगे।
Poco C3 Price in India: मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर वाले इस पोको स्मार्टफोन में ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
इस Xiaomi Poco C3 स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में मिलता है। वहीं, पोको सी3 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 8,000 रुपये से कम में आपको 3 जीबी रैम वेरिएंट ही मिलेगा।
Realme Narzo 20A Price in India: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर वाले इस रियलमी स्मार्टफोन में ग्राहकों को तीन रियर कैमरे, 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
इस Realme Mobile फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, Narzo 20A के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 9499 रुपये है। 8,000 रुपये से थोड़े ज्यादा पैसे यानी 499 रुपये अधिक खर्च करने पर आप इस फोन का 3 जीबी रैम मॉडल खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Tata Sky Binge+ और HD सेट-टॉप बॉक्स हुए 400 रुपये तक सस्ते, ऐसे मिलेगा फायदा
Samsung Galaxy M01 Price in India: सैमसंग गैलेक्सी एम01 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सैमसंग मोबाइल में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। 4000 mAh बैटरी वाले Samsung Mobile फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये है।
ये भी पढ़ें- Vi Plan: 360 रुपये से कम में 50GB डेटा, Vodafone Idea के इस प्लान में 1 साल का Zee5 Premium भी फ्री
Realme C11 Price in India: रियलमी सी11 स्मार्टफोन में भी ग्राहकों को 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। Realme C11 के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये है।