Latest Smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया बजट स्मार्टफोन Poco C3 लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो पोको सी3 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा, एचडी+ डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।

स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए फोन P2i रेटिंग प्राप्त है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, आइए आपको Poco C3 की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Poco C3 specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला पोको सी3 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

Poco C3 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है और 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा डिटेल्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है।

कनेक्टिविटी: फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।

48MP कैमरा वाले Samsung Galaxy M51 पर ऐसे होगी 2000 रुपये की बचत

बैटरी: पोको सी3 में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Poco C3 price in India

पोको सी3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये तय की गई है। कंपनी इस कीमत को इंटरोडक्टरी ऑफर प्राइस बता रही है तो ऐसे में संभावना है कि त्योहारी सीजन के बाद पोको सी3 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाए।

Flipkart Big Billion Days: 20 हजार से कम में खरीद सकेंगे डुअल स्क्रीन वाला LG G8X ThinQ, होगी 35000 रुपये की बचत

इस Poco Mobile फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक। बिक्री की बात करें तो Poco C3 की सेल 16 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगी।