भारत में ठंड के मौसम की शुरूआत हो गई है। देश में आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी। अधिकतर लोग ठंड के दिनों में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं। आज के वक्त में बाजार में इमर्शन रॉड के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन सेफ्टी के लिए ISI मार्क होना काफी जरूरी होता है। इसके बारे में खुद सरकारी एजेंसी कंज्यूमर अफेयर्स ने जानकारी दी है।

7500 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 128GB स्टोरेज व 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी

कंज्यूमर अफेयर्स ने दी जानकारी

कंज्यूमर अफेयर्स ने X (Twitter) पर पोस्ट किया कि इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड को खरीदने से पहले ISI मार्क जरूर देखना चाहिए। यह मार्क सेफ्टी और क्वालिटी को सुनिश्चित करता है।

सावधानी पूर्वक करें इस्तेमाल

इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करना काफी बार खतरनाक भी होता है। इसकी वजह से कई हादसे भी होते हैं। जिस कारण लोगों को तेज बिजली का झटका भी लगता है। इसी वजह से आपको सावधानी पूर्वक इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

बिना इंटरनेट ऐसे करें मोबाइल से पैसे ट्रांसफर! ऑफलाइन UPI पेमेंट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

इलेक्ट्रिक रॉड को इस्तेमाल करने का सबसे सुरक्षित तरीका

– आपकी इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड को ISI सर्टिफाइड होना जरूरी है।
– आपको स्विच ऑन करने से पहले चेक कर लेना चाहिए कि रॉड पूरी तरह पानी में डूबी हुई हो।
– इमर्शन रॉड को पानी निकालने से पहले आपको हमेशा पावर ऑफ करके रखना चाहिए।

भूलकर भी न करें ये गलती

  • स्विच जब ऑन हो, पानी को हाथ लगाकर उसका तापमान बिल्कुल चेक न करें।
  • रॉड को आपको बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • जब रॉड चालू हो तो उसे कभी भी न छुना चाहिए।

इमर्शन रॉड की कीमत

ठंड के मौसम में अधिकतर भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। ये बाजार में 200-600 रुपये के बीच में काफी आसानी से मिल जाती है। हालांकि, अगर आप ब्रांडेड इलेक्ट्रिक रॉड खरीदते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा कीमत का भुगतान करना होगा।