Google ने अक्टूबर 2022 को देश में अपनी Pixel 7 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। Pixel 7 और Pixel 7 Pro को कंपनी ने अपग्रेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया है। पिक्सल 7 स्मार्टफोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। गूगल का यह हैंडसेट 6.3 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 5 साल तक ओएस व सिक्योरिटी अपडेट मिलने का दावा किया है। हैंडसेट अपने पिछले स्मार्टफोन Pixel 6 से किस तरह अलग है? करते हैं पिक्सल 7 और पिक्सल 6 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना…

Pixel 7 vs Pixel 6 Price in India

गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 6 की कीमत की बात करें तो पिक्सल 7 को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन लेमनग्रास, ऑब्सिडियन और स्नो कलर ऑप्शन में आता है।

वहीं बात करें पिक्सल 6 की तो इसे अक्टूबर 2021 में 599 डॉलर (करीब 45,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया था। यह फोन कांडा कोरल, सोर्टा सीफोम और स्टॉर्मी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस हैंडसेट को गूगल ने भारत में उपलब्ध नहीं कराया था।

Pixel 7 vs Pixel 6 OS

पिक्सल 7 और पिक्सल 6 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आते हैं। ये दोनों ही फोन ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।

Pixel 7 vs Pixel 6 Display, Ram, Storage

नए पिक्सल 7 में 6.3 इंच (1,080×2,400) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं पिक्सल 6 में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड स्क्रीन मिलती है। दोनों ही स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।

Pixel 7 vs Pixel 6 Chipset

पिक्सल 7 में गूगल ने सेकंड जेनरेशन Tensor प्रोसेसर दिया है। जबकि पिक्सल 6 स्मार्टफोन में पहली जेनरेशन वाला Tensor प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही पिक्सल सीरीज फोन में 8 जीबी तक रैम मिलती है।

पिक्सल 7 स्मार्टफोन को 128 व 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। वहीं पिक्सल 6 में भी 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Pixel 7 vs Pixel 6 Camera

पिक्सल 7 और पिक्सल 6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरे दिए गए हैं। पिक्सल 7 में 10.8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जबकि पिक्सल 6 में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।