Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: गूगल ने बुधवार (20 अगस्त 2025) को Pixel 10 Series का सबसे बड़ा और प्रीमियम फोन पिक्सल 10 प्रो एक्सएल लॉन्च कर दिया। गूगल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ज्यादा फास्ट और बेहतर Tensor G5 चिपसेट दिया गया है। लेकिन इस डिवाइस में अधिकतर हार्डवेयर पिछले वेरियंट वाले ही हैं। Google Pixel Series स्मार्टफोन्स को हार्डवेयर की जगह सॉफ्टवेयर फीचर्स के लिए जाना जाता है।

अगर आप पिछले साल के Pixel 9 Pro XL और लेटेस्ट Pixel 10 Pro XL के बीच फर्क जानना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इन दोनों फोन्स में किसे खरीदें। आज हम आपको बता रहे हैं गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Aadhaar से जुड़ेगा Starlink! e-KYC से झटपट इंटरनेट कनेक्शन, UIDAI और एलन मस्क की ऐतिहासिक पार्टनरशिप

Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: डिजाइन और डिस्प्ले

पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच LTPO OLED स्क्रीन दी गई है जो Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ऑफर करती है। Pixel 10 Pro XL में भी पिछले पिक्सल 9 प्रो एक्सएल जैसी ही डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। लेकिन नए फोन में 3000 निट्स की जगह 3300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर की जाती है। हालांकि, इन दोनों ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कोई फर्क महसूस नहीं होगा क्योंकि ना केवल स्क्रीन रेजॉलूशन बल्कि आस्पेक्ट रेशियो और पिक्सल डेनसिटी भी एक जैसी है।

इसके अलावा, गूगल ने फोन की डिजाइन और डाइमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किया है। जिसका मतलब है कि Pixel 9 Pro XL और Pixel 10 Pro XL को पहली नजर में देखने पर कोई फर्क नहीं दिखेगा। दोनों डिवाइसेज में IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फीचर हैं और इनमें गूगल का Titan M2 सिक्यॉरिटी चिप है।

Google Pixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च, कीमत 1,72,999 रुपये, जानें कब से होगी सेल

Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में सबसे बड़ा अपग्रेड परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में किया गया है। Pixel 9 Pro XL को ऐंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया गया था जबकि नए पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में Android 16 दिया गया है। दोनों फोन्स में 7 साल तक OS अपडेट व सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया गया है।

चिपसेट की बात करें तो नया Tensor G5 चिपसेट TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। जो पिछले साल के Tensor G4 की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। हालांकि, अभी बेंचमार्क परफॉर्मेंस सामने नहीं आई है,लेकिन गूगल का दावा है कि नया चिपसेट पिछले वेरियंट से 37 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है और बेहतर TPU परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

Pixel 9 Pro XL को जहां 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया था वहीं गूगल ने इस बार Pixel 10 Pro XL को 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हालांकि, दोनों फोन्स में 16GB रैम मिलती है।

Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: कैमरा

पिक्सल 9 प्रो एक्सएल की तरह ही नए पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा आइकॉनिक पिल-शेप आइलैंड में मौजूद है। कैमरा हार्डवेयर भी पिछले वेरियंट वाले ही हैं इसका मतलब है कि फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP टेलिफोटो लेंस के अलावा 50MP प्राइमरी रियर कैमरा भी है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है।

Pixel 9 Pro XL से तुलना करें तो यह फोन 30x तक Super Res Zoom सपोर्ट करता है। नया फोन 100x Super Res Zoom तक सपोर्ट करता है जो फोटोग्राफी के लिए बड़ा अपग्रेड है। हालांकि, दोनों डिवाइसेज में 30fps तक 8K रेजॉलूशन तक में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

भले ही इस बार का हार्डवेयर पिछले साल जैसा ही है, लेकिन गूगल ने कैमरे में कुछ शानदार नए फीचर्स जोड़े हैं जो आपको और बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करेंगे। उदाहरण के लिए, आपको Camera Coach नाम का नया फीचर मिलता है जो Gemini की मदद से कैमरा एंगल, लाइटिंग जैसी चीज़ों पर सुझाव देती है और सीन के हिसाब से अपने आप लेंस बदल देती है ताकि आपको सबसे बढ़िया तस्वीर मिले।

पिक्सल 10 प्रो एक्सएल Auto Unblur और Auto Best Take जैसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा नए एडिटिंग फीचर्स जैसे Pixel Studio और Sky Styles भी हैं।

Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: बैटरी और चार्जिंग

नए पिक्सल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन मे 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जबकि Pixel 9 Pro XL में 5060mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। फोन की चार्जिंग स्पीड (45W) पिछले साल आए वेरियंट जितनी ही है। लेकिन वायरलेस चार्जिंग अब 25W स्पीड सपोर्ट करती है। फोन में Qi2 वायरलेस क्षमता मिलती है।

Pixel 10 Pro XL vs Pixel 9 Pro XL: क्या अपग्रेड करना चाहिए?

पिक्सल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन में कुछ बड़े अपग्रेड किए गए हैं, खासतौर पर जब बात परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर की हो। नए हैंडसेट में पिछले वेरियंट की तुलना में थोड़ी सी बड़ी बैटरी दी गई है जो आसानी से एक दिन चलने वाले पिक्सल फोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यूजफुल हो सकती है।

पिक्सल 10 प्रो एक्सएल हैंडसेट में कुछ नए AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलते हैं जबकि अधिकतर हार्डवेयर पिछले वेरियंट वाले ही हैं। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो लेटेस्ट फीचर्स आजमाना के साथ ही ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं, उनके लिए Pixel 10 Pro XL एक बढ़िया अपग्रेड है।