Zopo Speed 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला डेका-कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्टेड हो चुका है।
Zopo Speed 8 में 5 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है। इसमें 1920×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। इस स्मार्टफोन में 5 प्वाइंट कैपेसिटिव स्क्रीन है। इसमें 64 बिट का डेका कोर MediaTek Helio X20 (MT6797) प्रोसेसर लगा हुआ है। रैम 4जीबी का है और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है। इसे एक्सटर्नल मेमोरी के जरिए 32 जीबी और बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4जी सिम कार्ड्स सपोर्ट करता है।
Zopo Speed 8 में f/2.2 अपरचर वाला 21MP ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। यह 2K वीडियोज रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। फ्रंट कैमरा 2 एमपी का है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपरचर लगा हुआ है।
Zopo Speed 8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0 ओएस पर रन करता है। इसमें 3600 mAH की बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 10 घंटे का टॉकटाइम देता है। इसमें चार्जिंग के लिए Type-C USB पोर्ट लगा हुआ है।
Zopo Speed 8 में ब्लूटूथ और वाईफाई हॉटस्पॉट सपोर्ट के अलावा कई तरह के सेंसर-लाइट सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, गायरोस्कोप आदि लगे हुए हैं। 164 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन का आकार 152.5×76.35×9.8mm है।