भारतीय मोबाइल कंपनी जेन मोबाइल ने एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला सस्ता स्मार्टफोन Admire Star लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 3,290 रुपए रखी है। नए स्मार्टफोन में पहले से ही जेन क्लाउड, NexGenTV, Saavn, वूलिब, यूसी मिनी ब्राउजर और कूल गैलरी जैसे ऐप्स मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में जेन केयर ऐप दी गई है, जिसमें कंपनी के सभी सर्विस सेंटर की जानकारी मौजूद होगी।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है। इसमें 512MB की रैम के साथ 1.3Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
जेन मोबाइल एडमायर स्टार में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉइड मार्शमैलो पर काम करने वाले इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो GPRS/ EDGE, 3G, A-GPS, ब्लुटूथ, वाई-फाई 802 और माइक्रो यूएसबी जैसे विक्लप दिए गए हैं। फोन में SOS फीचर भी दिया गया है, जिसकी सहायता से आपातकालीन स्थिति में चुन गए 5 कॉन्टेक्ट पर आपकी लोकेशन डीलेट चली जाती है।
जेन मोबाइल के सीईओ संजय कालीरोना ने कहा, “एडमायर स्टार स्मार्टफोन के जरिए हम देश की एक बड़ी आबादी के लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने में सहायता कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन कम कीमत में हाई एंड फीचर, पावरफुल बैटरी और असीमित मल्टिमीडिया अनुभव दे रहा है।” उन्होंने कहा कि “मैं आश्वस्त हूं कि हमारा नया एडिशन एडमायर स्टार इस कीमत में बेहतरीन डील है।”