सबसे बड़ी दिक्कत जब होती है जब हमारा स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है तब समझ में नहीं आता है कि क्या करना चाहिए। ऐसा क्या करें कि फोन में कोई दिक्कत न आए और फोन पहले की तरह ही काम करता रहे। अगर आपका फोन पानी में गिर गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। फोन पानी में गिरने की स्थिति में, उसे जितना जल्दी हो सके पानी से बाहर निकालें। कुछ स्मार्टफोन्स पर वॉटरप्रूफ कोटिंग होती है, जो पानी में कुछ सेकेंड्स तक फोन को डैमेज होने से बचा सकती है। अगर फोन ऐसा हो और आप उसे पलक झपकते ही पानी से निकाल लें तो हो सकता है कि आप नुकसान से बच जाएं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे फोन को बचाया जा सकता है।

फोन स्विच ऑफ करें: हो सकता है कि फोन जब पानी में गिरा हो तो पावर ऑन रही हो। ऐसे में उसे पानी से निकालते ही स्विच ऑफ करें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा नहीं होगा।

हर चीज रिमूव करें: फोन को स्विच ऑफ करने के बाद फोन से जहां तक संभव हो, हर चीज रिमूव करें। बैटरी, सिम कार्ड्स, मेमरी कार्ड्स के साथ ही अक्सेसरी (स्टाइलस, केस, कवर, स्किन) भी निकाल लें। इन्हें आप सूखे कपड़े से आसानी से पोंछ कर सुखा सकते हैं।

हिलाकर पानी निकालें: हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट में या फिजिकल बटन्स के नीचे से पानी की बूंदे निकालने के लिए फोन को सावधानी के साथ जोर से हिलाएं। इसके बाद फोन को सूखे कपड़े, टॉयलट पेपर या पेपर नैपकिन से अच्छी तरह पोछें।

https://www.youtube.com/watch?v=EwTHgfwwaeU

चावल में दबा दें: एयरटाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग लें। उसे कच्चे चावल से भर दें। अपने फोन को चावल के बीच में रखें। जिपलॉक बैग कंटेनर को टाइट बंद कर दें और सूखी जगह पर रख दें। आप चावल की जगह ओटमील या सिलिका जेल पैक्स भी यूज कर सकते हैं। फोन को चावल के बीच कम से कम 24 से 48 घंटों के लिए छोड़ दें। यह देखने के लिए भी फोन को बाहर न निकालें कि यह ठीक हो गया या नहीं। अगर पानी से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा तो आपका फोन इस पीरियड के बाद काम करने लगेगा।

अगर फिर भी न चले तो?: इस पूरी कवायद से फोन चालू होने की संभावना 50% ही है। अगर आपका फोन चावल वाले तरीके के बाद भी काम न करे तो उसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले जाएं। वॉटर से डैमेज स्मार्टफोन की स्टैंडर्ड वॉरंटी में कवर नहीं किया जाता है। इसलिए अगर फोन सही होता है तो आपको सर्विस चार्ज देना होगा।