भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ी जगह बना चुका शाओमी नए साल में शानदार फीचर्स वाले फोन लाने की दिशा में काम कर रहा है। कुछ लेटेस्ट न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के Mi 9 और Mi Mix 4 स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। Xiaomi Mi 9 की बात करें तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसे 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा होगा।
कहा जा रहा है कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस होगा, जिसकी मदद से स्मार्टफोन में ज्यादा स्पेस घेरे बिना बेहतर ऑप्टिकल जूम का फीचर दिया जा सकेगा। अगर ऐसा होता है तो Mi Mix 4 उन पहले स्मार्टफोन्स में से होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि ये भविष्य की 5G नेटवर्किंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा। इससे पहल शामोमी का Mi Mix 3 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट की सुविधा है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Mi Mix 3 का 5 जी वेरिएंट इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी।
बता दें कि शाओमी ने कुछ दूसरे बदलाव भी किए हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने Mi A1 स्मार्टफोन के लिए Android 9.0 Pie ओएस रोल ऑउट करना शुरू कर दिया है। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉएड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस अपडेट की वजह से Mi A1 स्मार्टफोन में अब एफएम रेडियो, गेस्चर नेविगेशन, ड्यूल VoLTE सपोर्ट समेत कुछ दूसरे फीचर्स जुड़ जाएंगे। बता दें कि इससे पहले इस स्मार्टफोन में एफएम रेडियो और डुअल VoLTE सपोर्ट नहीं था।
