भारत में शियोमी की रेडमी सीरीज के Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। 2018 में अब तक इस चीनी कंपनी ने भारतीय मार्केट में Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro और Redmi 5 को लॉन्च किया है। वहीं, चीन में Redmi Note 5 और Mi MIX 2S से पर्दा उठाया है। Xiaomi कथित तौर पर Redmi S2 को चीन और भारत में लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट में Xiaomi Redmi S2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है जो फंकीहुवाई डॉट क्लब द्वारा हासिल किए फर्मवेयर फाइल पर आधारित है।

इसके मुताबिक फीचर्स की बात करें तो इसमें 720×1440 पिक्सल वाली एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। हालांकि, डिस्प्ले के साइज की जानकारी नहीं मिली है। वहीं फोन को पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। बता दें कि यही प्रोसेसर Xiaomi Redmi Note 5, Redmi 5 Plus, Mi A1 और Mi Max 2 में हुआ है। फर्मवेयर फाइल के मुताबिक इस हैंडसेट में 16GB की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। फिलहाल, Redmi S2 में होने वाले रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके रियर में 12-12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलेंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके कैमरे की खास बात इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक जैसे फीचर होंगे।

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Redmi S2 में 3,080MAh की बैटरी मिलने वाली है और यह एंड्रॉयड ओरियो सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल, स्मार्टफोन को रिलीज किए जाने की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फर्मवेयर फाइल में चीनी और भारतीय मार्केट के बारे में साफ-साफ लिखा है। मतलब इसे जब भी लॉन्च किया जाएगा तो चीन और भारतीय मार्केट में पहले लॉन्च किया जाएगा।