Xiaomi Redmi Note 7 Launch Event, Price and Specifications LIVE Updates: स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Redmi Note 7 लॉन्च कर दिया है। बीजिंग में एक कार्यक्रम में इस स्मार्टफोन के अलावा कई नए डिवाइसेज का ऐलान किया गया। Redmi Note 7 के पिछले हिस्से में में 2.5D कवर्ड ग्लास है। रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल की डिस्प्ले 6.3 इंच की है। इसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल का होगा। इसमें 450 नाइट ब्राइटनेस होगी। मोबाइल का पीछे का कैमरा 48 MP का है। इसके अलावा फोन में बेहद पावरफुल Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन 3GB, 4GB, 6GB रैम के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में 48MP+5MP रियर कैमरे के अलावा 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है, जबकि फोन में type-C यूएसबी चार्जर दिया गया है। बैक में ग्लास डिजाइन दिया गया है। चीन में फोन की कीमत 999 से 1399 युआन के बीच रखी गई है।
जानना चाहिए कि इसमें 48MP कैमरे के साथ Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। नोट 7 में Samsung का सेंसर है। यह चीनी नई साल के बाद लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने छोटा प्रिंटर भी लॉन्च किया है, इसके जरिए स्मार्टफोन से सीधे पिक्चर प्रिंट किए जा सकेंगे। यह प्रिंटर चीन में 499 युआन का होगा। इसके अलावा जो मोबाइल लॉन्च किया गया उसकी रैम 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी में उलब्ध होगी जबकि इंटरनल मेमोरी 32 जीबी और 64 जीबी होगी।
खबरों के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत 999 युआन से 1399 युआन के बीच होगी। इस कीमत को रुपए में बदलें तो यह 10379 से 14534 रुपए के बीच बैठता है। Xiaomi इस स्मार्टफोन को चीन में 18 महीने की वारंटी के साथ बेचेगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि दूसरे बाजार में भी यह ऑफर रहेगा कि नहीं। चीन में 14 जनवरी से उपलब्ध होगा फोन।
Highlights
Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन का भी ऐलान किया गया है। इसमें 48MP कैमरे के साथ Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। नोट 7 में Samsung का सेंसर है। यह चीनी नई साल के बाद लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने छोटा प्रिंटर भी लॉन्च किया है, इसके जरिए स्मार्टफोन से सीधे पिक्चर प्रिंट किए जा सकेंगे। यह प्रिंटर चीन में 499 युआन का होगा।
Xiaomi इस स्मार्टफोन को चीन में 18 महीने की वारंटी के साथ बेचेगा। हालांकि, यह साफ नहीं है कि दूसरे बाजार में भी यह ऑफर रहेगा कि नहीं। चीन में 14 जनवरी से उपलब्ध होगा फोन।
Redmi Note 7 शाओमी ने किया लॉन्च। फोन में 6.3-inch का डिस्प्ले है। फुल HD+ रिजॉल्यूशन है। फोन में बेहद पावरफुल Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन 3GB, 4GB, 6GB रैम के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में 48MP+5MP का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 13MP का है। बैटरी 4000 mAh की है, जबकि फोन में type-C यूएसबी चार्जर दिया गया है। बैक में ग्लास डिजाइन दिया गया है। चीन में फोन की कीमत 999 से 1399 के बीच है।
Redmi Note 7 की डिस्पले 6.3 इंच की होगी। फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन होगा। मोबाइल की रैम 3 जीबी, चार जीबी और 6 जीबी में उलब्ध होगी। जबिक इंटरनल मेमोरी 32 जीबी और 64 जीबी होगी। इसके अलावा पिछला कैमरा 48 MP प्लस 5 MP का होगा। खास बात यह है कि डिवाइस का फ्रंट कैमरा भी 13 MP का होगा। बैटरी 4000 mAh की होगी। खबरों के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत 999 युआन से 1399 युआन के बीच होगी। इसे भारतीय रुपए में आंके तो यह 10379 से 14534 रुपए के बीच बैठता है।
उम्मीद है कि रेडमी फोन, Redmi Pro 2 लॉन्च कर सकता है। हालांकि मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन को Redmi Note 7 Pro नाम से लॉन्च कर सकी है।
मीडिया में पहले यह खबरें आईं कि रेडमी सीरीज के रेडमी 2 प्रो लॉन्च होने वाला है, हालांकि अब खबरे हैं कि गुरुवार को रेडली नोट 7 लॉन्च होने वाला है। यह फोन कई कलर्स में लॉन्च हो सकता है। खास बात है कि फोन के फ्रंट में वॉटर मार्क होगा। पूर्व में फोन का जो टीजर सामने आया उसमें कई लोग अपने तरीके से डिवाइस को क्षति को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आखिर में जब फोन देखा गया तो उसमें पता चला कि फोन वैसा है कि जैसा वह पूर्व में था। फोन के थोड़ी देर में रिलीज होने की खबरे हैं।
Xiaomi रेडमी लॉन्च से पहले इसका टीजर पहले ही रिलीज कर चुका है। खबर के मुताबिक भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है।
आप कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की कंपनी की चाईनीज वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा जनसत्ता ऑनलाइन पर भी कार्यक्रम लाइव देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम में चीन दोपहर दो बजे से शुरु होगा। हालांकि इस समय में भारतीय समय में बदले तो यह सुबह करीब 11:30 बजे बैठता है। Xiaomi इसके अलावा इंग्लिश में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।
भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी के ग्लोबल स्पोक्सपर्सन डोनोवन संग ने रेडमी के एक फोन के बैक की तस्वीर शेयर की थी। इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा नजर आता है। इससे पहले, शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने भी 48 मेगापिक्सल वाले एक रेडमी फोन की तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।