Xiaomi Redmi Note 7 Price in India, Specifications, Features: Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Note 7 की आज भारत में पहली सेल है। रेडमी नोट 7 की सेल आज 6 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Redmi Note 7 को http://www.flipkart.com और  http://www.Mi.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया था। Redmi Note 7 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ अल्ट्रा स्लिम केस दिया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1,120GB तक डेटा का ऑफर है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूजर्स 198 रुपए के रिचार्ज से इसके साथ डबल डेटा ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

कैसे जल्दी और आसानी से खरीद सकते हैं: आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए http://www.flipkart.com या http://www.mi.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें। फ्लिपकार्ट पर अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है। यदि आप कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। कई बार ट्रांजेक्शन कैंसिल भी हो जाती है।

भारत में रेडमी नोट 7 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह कीमत 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi Note 7 को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है- ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू। रेडमी नोट 7 में कंपनी ने 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। ये स्मार्टफोन डॉट नॉच (वाटर ड्रॉप नॉच) के साथ आता है।

फोन में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। ये फोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करता है। फोन में टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम जैक, डुअल सिम, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5 का फीचर मिलता है। फोन में रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है।