स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल के दिनों में Redmi Note 7 लॉन्च किया। बीजिंग में एक कार्यक्रम में इस स्मार्टफोन के अलावा कई नए डिवाइसेज का ऐलान किया गया। Redmi Note 7 के बाद कंपनी का इरादा अगले महीने Redmi Note 7 Pro लॉन्च करने का था। हालांकि डिवाइस लॉन्च होने से पहले ही ऑनलाइन इसके फीचर्स, प्रोसेसर और प्राइसिंग जुड़ी जानकारी लीक होने की खबर है। ड्रीम डस्ट (गूगल ट्रांसलेट के मुताबिक) की नाम की वेबसाइट ने दावा किया कि Xiaomi के Redmi की कीमत 1,499 युआन यानी करीब 1,6000 हजार रुपए के करीब होगी। 675 का प्रोसेसर होगा। जानना चाहिए कि कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Redmi Note 7 Pro की टीजर इमेज पोस्ट की थी। इसमें बताया गया कि मोबाइल का कैमरा का 48MP होगा।

बता दें कि पिछले दिनों Xiaomi ने बीजिंग में एक कार्यक्रम के जरिए Redmi Note 7 के लॉन्च की घोषणा की। इसके पिछले हिस्से में में 2.5D कवर्ड ग्लास है। मोबाइल की डिस्प्ले 6.3 इंच की है। इसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल का होगा। इसमें 450 नाइट ब्राइटनेस होगी। मोबाइल का पीछे का कैमरा 48 MP का है। इसके अलावा फोन में बेहद पावरफुल Qualcomm Snapdragon 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन 3GB, 4GB, 6GB रैम के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में 48MP+5MP रियर कैमरे के अलावा 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है, जबकि फोन में type-C यूएसबी चार्जर दिया गया है। बैक में ग्लास डिजाइन दिया गया है। चीन में फोन की कीमत 999 से 1399 युआन के बीच रखी गई है।

शाओमी ने पिछले दिनों छोटा प्रिंटर भी लॉन्च किया, जिसके जरिए स्मार्टफोन से सीधे पिक्चर प्रिंट किए जा सकेंगे। यह प्रिंटर चीन में 499 युआन का होगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि पिछले दिनों बीजिंग में लॉन्च हुआ Redmi Note 7 दूसरे बाजारों में कब उलब्ध होगा।