शियोमी के आने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5A की सोशल मीडिया में कीमत फीचर्स और अन्य जानकारियां लीक हो गई हैं। स्लैस लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत भी किफायती होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को करीब 999 यूआन (करीब 9,600) रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिजॉल्यूशन 1080X1920 पिक्सल का होगा। रेडमी नोट 5 में स्नैपड्रेगन 630 Soc और स्नैपड्रेगन 660 Soc प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इसके बजट फोन रेडमी नोट 5A में स्नैपड्रेगन 435 Soc प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इसके साथ 2GB की रैम मिल सकती है। रेडमी 5A में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। नोट 5 में 16 GB की इंटरनल मैमोरी के साथ 3,790mAH की बैटरी मिल सकती है। वहीं नोट 5A में 3,080 mAH की बैटरी मिलेगी। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों फोन्स के अलग अलग वेरिएंट आ सकते हैं। जिनमें 625 Soc प्रोसेसर और 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इनके बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 3GB और 4GB की रैम मिल सकती है।
गौरतलब है कि भारत में पहले से ही रेडमी का नोट 4, रेडमी 4 और रेडमी 4A स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। रेडमी नोट 4 का शुरूआती मॉडल 9,999 रुपये का है। वहीं इसका टॉप मॉडल 12,999 रुपये का है। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में पावर बैकअप के लिए 4100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
रेडमी नोट 4 में स्नैपनड्रेगन 625 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है।