स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी आज (21 अगस्त) अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5A लॉन्च करने जा रही है। इसे अभी चीन में ही लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक काफी लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स भी लीक हुआ था। रेडमी नोट 5A के स्पेशिफिक्शन्स की बात करें इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। जिसका रिजॉल्यूशन 1080X1920 पिक्सल का होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 Soc प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। इसके अलावा इस फोन के दूसरे मॉडल भी आने की उम्मीद है। रेडमी नोट 5A में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को 999 यूआन (करीब 9,600) रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भारतीय समय के मुताबिक शाम करीब 5 बजे बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा।

सोशल मीडिया में सामने आई नोट 5A की इमेज के मुताबिक इस फोन में सिंगल रियर कैमरा देखा जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिल सकता है। वहीं इसकी सबसे खास बता कि यह फोन कंपनी के MIUI 9 और  गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा।

वहीं नोट 5 की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर के साथ 3GB और 4GB की रैम मिल सकती है। इसके अलावा इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल मैमोरी की ऑप्शन मिल सकता है। शियोमी नए रेडमी नोट 5 में ब्लुटूथ 5.0 और यूएसबी 3.0 चार्जर दे सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100mAH की बैटरी मिल सकती है।

गौरतलब है कि भारत में पहले से ही रेडमी का नोट 4, रेडमी 4 और रेडमी 4A स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। रेडमी नोट 4 का शुरूआती मॉडल 9,999 रुपये का है। वहीं इसका टॉप मॉडल 12,999 रुपये का है। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में पावर बैकअप के लिए 4100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का है।