Xiaomi ने अपना स्मार्टफोन Redmi NOTE 5A लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके शुरूआती मॉडल में 2GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन को शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के शुरूआती मॉडल में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 699 यूआन (करीब 6,700 रुपये) रखी गई है। इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसकी कीमत 899 रुपये (8,600 रुपये) रखी गई है। इसके तीसरे मॉडल में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 1,199 यूआन (11,500 रुपये) रखी गई है। इसके 3GB और 4GB मॉडल में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे अभी चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Redmi Note 5A (2GB): फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 5A में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रेगन 425 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसमें गेमिंग के लिए एड्रिनो 308GPU दिया गया है।
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एचआरडी मोड और रियल टाइम फिल्टर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,080mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 35 घंटे का टॉकटाइम और 11 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देने में सक्षम है।
Redmi Note 5A (3GB & 4GB): रेडमी नोट 5 के 3GB और 4GB रैम वाले मॉडल में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में रियल टाइम ब्यूटी मोड दिया गया है जिसे वीडियो के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।