स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi रेडमी ने अपने स्मार्टफोन सस्ते कर दिए हैं। कंपनी ने गुरुवार 15 नवंबर को ऐलान किया था कि वह 22 नवंबर को अपना एक नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro भारत में लॉन्च करेगी। इसकी लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर डाली है। यह कटौती Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi Redmi Y2 और Xiaomi Mi A2 की कीमत में की गई है। कंपनी ने तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है। अब Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट 13,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा। सेल्फी फोकस Xiaomi Redmi Y2 भी 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। इसका 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Xiaomi Mi A2 का 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
शियोमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080X2160 पिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.8 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। 6GB की रैम के साथ भी 64GB की इंटरनल मैमोर दी गई है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAH की बैटरी दी गई है।
Redmi Y2 में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Redmi Y2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल कैमरा है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 3,080 mAH की बैटरी है।