Xiaomi Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro Sale: शियोमी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की आज (7 मार्च) सेल है। इस फोन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके और सिर्फ वही लोग ऑर्डर कर सकें इसके लिए कंपनी ने एक कवायद शुरू की है। आज इस फोन को खरीदने पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा। कंपनी ने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर हाल ही में लॉन्च रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन की कुछ आगामी सेल के लिए COD का ऑप्शन नहीं देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी शियोमी इंडिया के डायरेक्टर, मनु जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी। मुन जैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि रिसेलिंग को रोकने के लिए एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर हमने रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआती कुछ बिक्री के दौरान COD (कैश ऑन डिलीवरी) पेमेंट ऑप्शन को हटाने का फैसला किया है, जिससे असली ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए बेहतर मौका मिलेगा।

कंपनी का मानना है कि कुछ दुकानदार शियोमी के स्मार्टफोन्स ऑनलाइन खरीदते हैं और फिर उसे ऑफलाइन से बेचते हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की पहली सेल में 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स उपलब्ध कराने के बावजूद भी बहुत से ग्राहक इस खरीद नहीं पाए। इसके अलावा, कंपनी ने वेबसाइट पर कहा है, “रेडमी नोट 5 प्रो की रिसेलिंग को रोकने के लिए Mi.com और फ्लिपकार्ट पर कुछ आगामी सेल के लिए COD भुगतान विकल्प को हटाने का निर्णय लिया है। यह हमारे एमआई फैंस को हमारे प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए बेहतर अवसर देगा।

Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इसके अलावा Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये है जल्दी खरीदने का तरीका: आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए http://www.flipkart.com या mi.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें। फ्लिपकार्ट पर अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है।