Xiaomi के Redmi Note 5 Pro की आज (16 मई) सेल है। यह सेल http://www.flipkart.com पर होगी। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं इसके साथ कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ बायबैक गारंटी का ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप फोन खरीदते समय 99 रुपए देकर बायबैक गारंटी खरीद लेते हैं तो आप आगे इससे एक्सचेंज करके फ्लिपकार्ट से कोई फोन खरीद सकते हैं। अगर इसे 6 से 8 महीने के बीच एक्सचेंज करके फ्लिपकार्ट से कोई दूसरा फोन खरीदेंगे तो इसे 7,350 रुपए में लिया जाएगा। वहीं 9 से 12 महीने के बाद एक्सचेंज करेंगे तो इसे 6,550 रुपए में वापस लिया जाएगा। अगर इसे 13 से 15 महीने बाद बदलकर फ्लिपकार्ट से दूसरा फोन लेते हैं तो इसे 4,700 रुपए में वापस लिया जाएगा।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन को ईएमआई पर भी खरीदने का ऑफर है। इसे 728 रुपए की 24 किस्तों में खरीदने का ऑफर है। इस ऑफर के तहत फोन लेने के लिए पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी होगी। वहीं इस स्मार्टफोन को बजाज फिनसर्व के कार्ड से खरीदने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। बजाज के कार्ड से पेमेंट करने पर इसे 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसे 5,000 रुपए की 3 या 2,500 रुपए की 6 ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को सेल में से खरीदने के लिए सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं। फ्लिपकार्ट पर अपनी डिटेल्स डालकर रख लें। जैसे पता, नाम और पेमेंट डिटेल्स आदि। सेल शुरू होते ही फोन के तुरंत बाय नाउ कर लें और पेमेंट कर दें। ध्यान रहे कि पिछली सेलों में यह फोन करीब 1 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक होता रहा है। इसलिए जितना जल्दी करेंगे उतना अच्छा रहेगा। रेडमी नोट 5 प्रो के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ। इसके 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है।