शियोमी अपना एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है, इसकी खबरें काफी पहले से आ रही हैं। अब इस फोन की तस्वीरें सामने आई हैं। पहले इस फोन के अमेरिकी एफसीसी लिस्टिंग, लीक हुए स्पेसिफिकेशन और रिटेल बॉक्स की तस्वीर, इस स्मार्टफोन के बारे में अलग-अलग सोर्स से जानकारियां आई हैं। अब एक नए लीक में इस फोन की फोटो सामने आई हैं। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 18:9 अनुपात वाली डिस्प्ले दी गई है। इसमें बहुत ही कम बेजल दिया गया है। फोन में यूजर को दो रियर कैमरे वाले सेटअप के अलावा मेटल बॉडी के साथ बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।
यह तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक यूजर ने साझा की हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कथित तस्वीरें Xiaomi Redmi Note 5 की है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ग्रे मैटेलिक बॉडी में लीक हुई हैं। फ्रंट पैनल पर बेहद ही पतले बेजल दिखाई दे रहे हैं। खासकर टॉप का बेजल और भी पतला है। टॉप पर वैसा ही बेजल दिखाई दे रहा है जैसा कि Xiaomi Mi Mix 2 में दिया गया है। जबकि यह फ्रंट कैमरे और ईयरपीस के साथ आएगा। निचले हिस्से पर भी बहुत कम बेजल दिया गया है। लीक्स के मुताबिक इस फोन में कोई होम बटन नहीं मिलेगा। पतले बेजल इशारा करते हैं कि डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा।

आने वाले कथित शियोमी रेडमी नोट 5 में दो रियर कैमरे मिल सकते हैं। यह वर्टिकल पॉजीशन में मिल सकते हैं। कैमरे के ठीक नीचे ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल से होम बटन हटाए जाने के बाद सिर्फ स्क्रीन ही स्क्रीन नजर आ रही है। वीबो पोस्ट के आधार पर जीसीएमअरिना की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 3GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 9999 रुपये), 3GB रैम, 32 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) और 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) हो सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी25 चिपसेट मिल सकता है। इसमें पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं। वहीं फोन को पावर देने के लिए 4,000 mAH की बैटरी मिल सकती है।