चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में प्राइस वॉर छिड़ा हुआ है। Oppo, Vivo और Motorola ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi के Mi Max 2 और Mi A1 को टक्कर देंगे। Oppo ने अपने F3 की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन को भारत में 19,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसके बाद दिवाली पर कंपनी ने इसकी कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी थी। अब एक बार फिर कंपनी ने 2,000 रुपए की कटौती कर दी है। इस तरह अब इसे भारत में 1,6990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Vivo ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V7 की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती कर दी है। इसे अब भारत में 16,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Motorola ने अपने Moto G5S Plus को अगस्त में ही भारत में लॉन्च किया था। इसे 15,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इस स्मार्टफोन को भारत में 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो Oppo F3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। Vivo V7 में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Xiaomi redmi Mi A1 की बात करें तो इसे भारत में 14,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी गई। इस अब भारत में 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं Mi Max 2 की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है।