Xiaomi Redmi 5A ‘देश का स्मार्टफोन’ की आज (28 दिसंबर) filpkart.com और mi.com पर सेल होगी। इसके साथ कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है। इसमें JIO का सिम इस्तेमाल करने पर मात्र 199 रुपए महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इसमें एक शर्त होगी कि रोजाना हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps की रह जाएगी। 12 महीने खत्म होने पर 100 रुपए के 10 वाउचर यूजर के मायजियो ऐप में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। एक बार में सिर्फ एक ही वाउचर को रिडीम किया जा सकता है। मायजियो ऐप के जरिए, 309 रुपए और इससे ज्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज्यादा के एड-ऑन पर ही 100 रुपए वाला वाउचर काम करेगा। मतलब इन वाउचर्स को कैश नहीं किया जा सकता है। सिर्फ इनसे रिचार्ज किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर ईएमआई का भी विकल्प मौजूद है। इसके 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपए है। वहीं 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।
Redmi 5A फीचर्स: Redmi 5A के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पेल दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का 425 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 2GB और 3GB की रैम का विकल्प दिया गया है। इसमें 16GB और 32GB की इंटरनल मैमोरी के दो विकल्प दिए गए हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000mAH की बैटरी दी गई है। बैटरी द्वारा 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसे जल्दी और आसानी से खरीद सकते हैं : आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए http://www.mi.com/in या http://www.flipkart.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से पहले ही अपना अकाउंट लॉगिन कर लें। अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें। इसके बाद जरूरी डीटेल डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है। यदि आप कैश अॉन डिलिवरी का अॉप्शन चुनते हैं तो अापको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन अाउट अॉफ स्टॉक हो जाता है। कई बार ट्रांजेक्शन कैंसिल भी हो जाती है।