Xiaomi के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 5A ‘देश का स्मार्टफोन’ की आज सेल है। इस स्मार्टफोन की सेल आज (5 जुलाई) दोपहर 12 बजे शुरु होगी। इस स्मार्टफोन को http://www.flipkart.com और http://www.mi.com से खरीदा जा सकता है। इसके साथ डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी (अधिकतम 400 रुपए) की छूट मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट http://www.mi.com से खरीदने पर जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह 2,200 रुपए का कैशबैक यूजर्स को रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन के साथ डेमेज प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जा रहा है। इसकी कीमत 499 रुपए है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से पेमेंट करनी होगी। इस प्लान की अवधि के दौरान अगर आपके फोन में कुछ भी खराबी आती है तो आपका फोन फ्री में ठीक करके दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Redmi 5A के कंपनी ने 2 वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसके एक वेरिएंट में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा दोनों के फीचर्स एक जैसे हैं। फोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेन 425 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रैम 2GB और 3GB की दी गई है।
Redmi Note 5 Pro की सेल, 4,608GB डेटा का ऑफर, Redmi के TV की भी है सेल
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 mAH की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी आज भी इस स्मार्टफोन को 200 रुपए महीने की किस्त पर खरीदने का ऑफर दे रही है।
भारत में मात्र चार महीनों में ‘रेडमी नोट 5’ श्रंखला के 50 लाख मोबाइल बेचे जा चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, “‘रेडमी नोट 5’ और ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गए हैं और एमआई प्रशंसकों से उन्हें अपार प्यार मिल रहा है।”