Xiaomi अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। 7 दिसंबर को यह दोनों फोन लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी के प्रवक्ता डोनोवान सूंग ने दोनों फोन्स की चार फोटो जारी की हैं। यह दोनों फोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आने वाले हैं। यह फोन 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसमें बेजल काफी पतला दिया गया है। पिछले हफ्ते रेडमी 5 को चीन की टेलीकम्युनिकेशंस सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया था। अपनी ट्विटर पोस्ट में सूंग ने कहा, ”क्या सभी लोग नए रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन के लिए तैयार हैं? हम चीन में 7 दिसंबर को ये दो नए डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं। इनकी एक झलक यहां देखें!” इन दोनों डिवाइस को देखने पर डिजाइन संबंधी कोई फर्क नहीं दिख रहा है। लेकिन, इनके स्पेसिफिकेशन में अंतर होने की उम्मीद है।

इन फोन्स में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई हैं। फोन के फ्रंट पर कोई बटन नहीं दिया गया है। इससे डिस्प्ले और बड़ी हो गई है। इन फोन्स की लंबाई-चौड़ाई रेडमी 4 के लगभग बराबर की ही है, लेकिन डिस्प्ले बड़ी है। लीक्स के मुताबिक इन फोन्स की कीमत 1,399 यूआन (करीब 13,600 रुपए) हो सकती है। अभी इन फोन्स को केवल चीन में ही लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स: रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 या स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर हो सकता है, लेकिन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होने की उम्मीद कम है क्योंकि रेडमी 4 में एक स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 400 सीरीज वाला ही कोई प्रोसेसर दे सकती है। टीना पर 2GB, 3GB और 4GB रैम के और 16GB, 32GB और 64GB की इंटरनल मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। इनकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3,200mAH की बैटरी मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इनमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ लिस्ट किया गया था और इसके MIUI 9 बिल्ड के साथ आने का खुलासा हुआ है। फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के रियर पैनल पर देखा जा सकता है। रेडमी 5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 या स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4,000mAH बैटरी के साथ अलग-अलग रैम व इंटरनल मैमोरी में लॉन्च किया जा सकता है।