स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi के आज Redmi 4 और 4A स्मार्टफोन की सेल है। इन दोनों ही फोन्स को आज (20 सितंबर) ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर रेडमी 4 की सेल दिन में 2 बजे शुरू होगी। रेडमी 4A की सेल शाम को 6 बजे शुरू होगी। आज की सेल में रेडमी 4A के 16GB और 32GB मॉडल की सेल होगी। वहीं आज की सेल में रेडमी 4 के 2GB+16GB, 3GB+32GB और 4GB+64GB मॉडल की सेल होगी।
Redmi 4A के फीचर्स: 4A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4A के 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi 4 के फीचर्स: रेडमी 4 में 5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है। इसके तीन वेरिएंट हैं, पहला 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी और दूसरा 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी और तीसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी। तीनों की इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,100mAH की बैटरी दी गई है। वहीं इसके 2GB रैम वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 3GB रैम वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है।