चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शियोमी का नया स्मार्टफोन Redmi 3s बुधवार 3 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इस इवेंट को लाइव देखने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा भी दे रही है। यह शियोमी की रेडमी सीरीज का अगला बजट स्मार्टफोन होगा। जहां शियोमी रेडमी नोट3 को कंपनी ने 9999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, वहीं रेडमी 3एस भी 10 हजार रुपए के बजट में ही रह सकता है।
चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके इस स्मार्टफोन को 699 युआन (करीब 7000 रुपए) कीमत पर चीन में बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में शियोमी के सबसे सस्ते फोन Redmi 2 की कीमत 5999 रुपए है, वहीं Redmi 2 Prime 6999 रुपए में उपलब्ध है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन भारत में 7000 में तो नहीं मिलेगा, हालांकि 10 हजार के बजट में आ सकता है।
ये होंगे फीचर्स-
Redmi 3S दिखने में बिलकुल रेडमी 3 जैसा ही होगा। फोन में 720×1280 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5 इंच HD डिस्प्ले, 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में 2GB/3GB रैम, 16/32 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 4G, LTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS की कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी होगा। फोन में गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर ऑपशन होंगे। फोन में 4100 एमएएच की धांसू बैटरी पावर होगी।