चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियोमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 की कीमत में 2000 रुपए की कटौती कर दी है। भारत में 24,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब 22,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह जानकारी शियोमी इंडिया के हेड मनु जैन ने मंगलवार को ट्वीट कर दी। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकता है। हालांकि नई कीमतें अभी तक इन वेबसाइट्स पर अपडेट नहीं की गई हैं। बता दें कि कंपनी चीन में पहले ही फोन की कीमत में 200 युआन (करीब 2000 रुपए) की कटौती कर चुकी थी।

ये हैं फीचर्स-

Xiaomi एमआई5 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और कर्व्ड 3डी केरामिक ग्लास दिया गया है। यह Xiaomi का पहला फोन है जिसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 144.5×69.2×7.25 मिलीमीटर और वजन 129 ग्राम है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध होगा। वीडियो में देखिए फोन का फर्स्ट लुक-

Read Also: YU ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन, कम कीमत में होगे बेहतरीन फीचर्स