स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शियोमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Max 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। कंपनी इसकी पहली सेल 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करेगी। इसे कंपनी की वेबसाइट Mi.com और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर mi Home से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। शियोमी ने भारत में इसका केवल 4GB रैम वाला मॉडल ही लॉन्च किया है। इसके साथ जियो यूजर्स को 100GB 4जी डेटा फ्री दिया जा रहा है। फ्री डेटा एक्सट्रा डेटा के रूप में दिया जाएगा। यूजर को 309 या उससे ज्यादा रुपये के हर रिचार्ज पर 10GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा। एक्सट्रा डेटा 10 रिचार्ज तक मिलेगा। एक्सट्रा डेटा का ऑफर 31 जुलाई 2018 तक है।
शियोमी एमआई मैक्स 2 को 27 जुलाई से कई और ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसे 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे ऑफलाइन स्टोर्स पूर्विका, बिग सी, संगीता, क्रोमा, लौट, विजया सेल्स, ईजोन और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है। 20 और 21 जुलाई को स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। अधिकतम कैशबैक 500 रुपये का है।
Xiaomi Mi Max 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64 GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए, Mi Max 2 में ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन एक नैनो और एक माइक्रो सिम सपोर्ट के साथ आता है। शियोमी मैक्स 2 में 4जी वोल्ट के अलावा, वाई-फाई, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। Mi मैक्स 2 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। Mi Max 2 में पावर बैकअप के लिए दमदार 5,300mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 1 घंटे में 68 फीसदी चार्ज हो जाती है।